नई दिल्ली | डेस्क: इस साल केंद्रीय बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी.
इस साल बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा.
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल, मई में लोकसभा चुनाव होने थे. इसके कारण निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था.
संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि भारत सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने बजट सत्र के लिए दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव पर सहमति दी है.
रिजीजू ने बताया कि ये सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा और 23 जुलाई को 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.
The post 23 जुलाई को पेश होगा केंद्रीय बजट appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.