नई दिल्ली | न्यूज़ डेस्क: हाथरस हादसे में 123 लोगों की मौत के मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है.
इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के कई पीड़ितों के घर जा कर उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने इस दौरान मुआवज़ा की रक़म बढ़ाने की मांग की थी.
अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिख कर इस मांग को दोहराया है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर शोकाकुल परिवारों के लिए जल्द से जल्द मुआवज़े की राशि को बढ़ाकर देने का आग्रह किया है. इस दु:ख की घड़ी में लोगों को हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की ज़रूरत है.”
गौरतलब है कि 2 जुलाई को हाथरस में भोले बाबा नाम से चर्चित एक बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 123 लोगों की मौत हो गई थी.
मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
The post हाथरस हादसे पर राहुल की योगी को चिट्ठी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.