बिलासपुर–जल्द ही बिलासपुर में राज्य का पहला कैंसर संस्थान बनकर तैयार हो जाएगा। काम भी तेजी से चल रहा है। दिनों दिन संस्थान का स्वरूप सामने आने लगा है। यह बातें कलेक्टर अवनीश शऱण ने कोनी स्थित कैंसर संस्थान के लिए तैयार हो रहे निर्माणाधीन भवन को देखने के बाद कही। कलेक्टर ने बताया कि केन्द्र और राज्य के सहयोग से निर्माणाधीन संस्थान 115 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
कलेक्टर अवनीश शरण ने कोनी में सिम्स के विस्तारित यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने115 करोड़ की लागत से बन रहे राज्य कैंसर संस्थान की प्रगति का जायजा लिया। जानकारी देते चलें कि छत्तीसगढ़ का यह पहला सरकारी स्तर का राज्य कैंसर संस्थान होगा। कलेक्टर ने अस्पताल की विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। लगभग 65 प्रतिशत भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर सौंपने को कहा।
कलेक्टर ने बताया कि चार मंजिला भवन निर्माण का काम सीजीएमएससी निर्माण एजेन्सी कर रही है। निर्माण कार्य के साथ मेडिकल उपकरणों और स्टॉफ भर्ती की कार्रवाई भी चल रही है। ताकि अस्पताल जल्द -जल्द से शुरू किया जा सके।
इस दौरान सिम्स कैंसर विभाग के एचओडी और संस्थान के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रहास ध्रुव ने बताया कि मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल के नजदीक करीब 115 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में 60 प्रतिशत अंशदान भारत सरकार का और 40 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार की है।
कैसर अस्पताल का भवन ग्राउण्ड फ्लोर के साथ 4 मंजिला होगा। अस्पताल के लिए क्लास वन से लेकर क्लास फोर तक 289 पद स्वीकृत किये गये हैं। कैंसर मरीजों के लिए 100 बेड की सुविधा होगी। 20 बेड कैंसर आईसीयू और 80 बेड जनरल वार्ड का होगा। 20-20 करोड़ रूपये की लागत के दो अत्याधुनिक लीनियर एसीलीरेटर रेडियो थिरेपी मशीन होगी। कीमोथिरेपी की दवाईयां भी मरीजों को निःशुल्क मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान सिम्स असिस्टेंट प्रोफेसर और टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में डॉ. संतोष पटनायकुनी और सीजीएमएससी एजेन्सी ईई डीके रावटे भी उपस्थित थे।