रायपुर। बधाई प्रस्ताव का समर्थन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पंडित नेहरू का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना सहज था, क्योंकि उन दिनों कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतना आसान था। लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार चुना जाना बहुत बड़ी बात है क्योंकि आज का समय काफी चुनौतीपूर्ण है।
श्री मोदी के कार्यकाल में रेलवे, नेशनल हाईवे, समेत आधारभूत संरचना के हुए कार्यों की चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के 67 साल में जितने काम हुए उसकी तुलना में श्री मोदी के 10 वर्षों में दुगुने काम हुए। धारा 370 खत्म हुई। उत्तर पूर्व में अलगाववाद खत्म हुआ। तमिलनाडु में भाजपा ने 18% मत अर्जित किया और हमारा विश्वास है कि तमिलनाडु में भाजपा सरकार बनाएगी।
श्री शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के रूप में श्री मोदी की स्वीकार्यता पूरे देश में है। देश की बाह्य व आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है और विदेशों से भारत विरोधी षड्यंत्र करने वाले अपनी मौत मार रहे हैं। न केवल भारत, अपितु विश्व में आतंकी घटनाएं कम हुई है।
The post जो काम कांग्रेस 67 साल में नही कर पाईउससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 साल में किया : विजय शर्मा appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.