Sawan 2024: सावन माह को हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है. इसे श्रावण मास भी कहते हैं जो कि भगवान शिव को समर्पित होता है. सावन मा, में भगवान शिव की आराधना करने से शुभ फल प्राप्ति होते हैं.
सावन में पड़ने वाले सोमवार और मंगलवार का भी बहुत महत्व माना जाता है. इस महीने हरा रंग प्रमुख माना जाता है. इस दौरान वातावरण हरा-भरा हो जाता है.
हरा रंग सौभाग्य का प्रतीक है. सावन में महिलाएं हरे रंग के कपड़े और हरी चूड़ियां पहनती हैं.
Sawan 2024/हरे रंग को सबसे पवित्र बंधन विवाह से भी जोड़ा जाता है और इसे लाल रंग की तरह भाग्यशाली माना गया है. महिलाएं भगवान शिव से सौहार्दपूर्ण वैवाहिक जीवन और अपने पतियों की लंबी आयु का आशीर्वाद मांगने के लिए हरी चूड़ियां और कपड़े पहनती हैं. आइए, जानते हैं कि सावन माह में हरे रंग की चूड़ियां और कपड़े पहनने का क्या महत्व है.
इस साल सावन का महीना 22 जुलाई दिन सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त 2024 को यह महीना खत्म होगा. इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं.