दुर्ग।छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई दुर्ग ने राज्य पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा 32 सूत्रीय मांगों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन का धरना स्थल पर जाकर समर्थन किया है।
राज्य कर्मचारी संघ के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ज्ञान सिंह राजपूत ने कहा कि शासन को पटवारी की मांगों का सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।
धरना स्थल पर पहुंचे दुर्ग जिला अध्यक्ष डॉ शशी भूषण शर्मा ने कहा कि कर्मचारी मजबूरी में हड़ताल पर जाते हैं जब उनकी मांगों को सुना नहीं जाता। पटवारी राजस्व विभाग की रीड है उनसे जुड़ी छोटी बड़ी मांगो जैसे भुइंया पोर्टल की त्रुटियों को एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर एक्सपर्ट की सहायता से सुधारना चाहिए।
पटवारी को कंप्यूटर और ऑफिस की सुविधा प्रदान करना चाहिए। धरना स्थल पर राज्य कर्मचारी संघ की दुर्ग इकाई के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव और उपाध्यक्ष गोपाल कुमार ध्रुव ,सचिव प्रवीण श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष रत्नेश सिंह भदौरिया और ब्लॉक कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।