जशपुर।बगीचा विकासखंड में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के मुख्य अतिथ्य में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा.विद्यालय बगीचा में किया गया।
सर्वप्रथम आगन्तुक अतिथियों का प्रवेशद्वार पर तिलक लगाकर आरती उतारकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम.आर.यादव, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक कृष्ण कुमार राठौर., सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप टोप्पो एवं स्वामी आत्मानंद स्कुल बगीचा के प्राचार्य सुदर्शन सिंह पटेल के द्वारा किया गया।
रामकृष्ण आश्रम बगीचा के छात्र/छात्राओं के द्वारा पारंपरिक वेश-भूषा में बाजे-गाजे के साथ नृत्य करते हुए विधायक एवं सभी सम्मानीय जनप्रतिधियों का स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया।
विधायक द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी का विधिवत पूजन किया जाकर, कार्यक्रम की शुरूवात किया गया। सेजेस स्कुल बगीचा के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राज्यगीत का गायन सुमधुर ध्वनि में वाद्य यंत्रों के साथ किया गया तत्पश्चात् नव प्रवेशित समस्त छात्र/छात्राओं का तिलक चंदन लगाकर उनका आरती उतारकर विधायक एवं उपस्थित सभी सम्मानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शाला प्रवेश कराया गया।
नव प्रवेशित समस्त छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का सेट प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती भगत का विकास खण्ड खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.आर.यादव, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक कृष्ण कुमार राठौर, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप टोप्पो, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन सिंह पटेल के द्वारा स्वागत किया गया। मंचासीन सभी सम्मानीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात् छात्र/छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती किया गया। जिस पर मंचासीन समस्त अतिथियों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई।
सभी बच्चों को प्रतिदिन नियमित रूप से स्कुल आकर अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी माता-पिता को नियमित रूप से अपने बच्चों की पढ़ाई के विषय में संस्था के शिक्षकों से लगातार सम्पर्क में रहकर उनके पढ़ाई में आ रही दिक्कतों की जानकारी लेने एवं उसका लगातार निराकरण करने के लिये प्रेरित किया गया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये सकारात्मक प्रयास ’’एक पेड़ मॉ के नाम ’’ कार्यक्रम के तहत शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
अंत में विकास खण्ड विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.आर.यादव के द्वारा सभी उपस्थित सम्मानीय अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा शंकर गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रीना बरला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जशपुर श्रीमती रजनी प्रधान, जिला महामंत्री आदिवासी मोर्चा कृपा शंकर भगत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता हरि शर्मा, मण्डल अध्यक्ष बगीचा राम सलोनी मिश्रा, भाजपा नेता विमल नायक , भाजपा नेत्री श्रीमती शोभापति दिवान, भाजपा नेता जीतू गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत बगीचा सी.डी.बखला, युवा नेता शुभम जिंदल, युवा नेता विवेक गुप्ता, रित्विक जैन, हरिश यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक, पालक अभिभावक तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति रही।