Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
‘सरफिरा’ अक्षय कुमार के करियर पर दांव

मुंबई । डेस्कः अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘सरफिरा’ पहले दिन ही मुंह के बल गिर गई है. इससे पहले अक्षय कुमार ने लगातार फ्लॉप फिल्में दी हैं, इसलिए उन्हें इस फ़िल्म से बड़ी उम्मीद थी.

हालांकि अक्षय को उम्मीद है कि फ़िल्म शायद आने वाले दिनों में अच्छा बिजनेस करे और उनकी गाड़ी फिर से पटरी पर लौट आए.

अक्षय़ कुमार पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्में चल नहीं रही हैं. साल भर सिनेमा घरों में छाए रहने वाले अक्षय कुमार की हर साल कम से कम 4-5 फिल्में रिलीज होना आम बात है. इनमें से 2-3 फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर गजब का रहता ही था.

लेकिन पिछले तीन साल से अक्षय कुमार ने कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है.

सात फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं. इन फिल्मों में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, सेल्फी, मिशन रानीगंज, राम सेतु और बड़े मियां छोटे मियां हैं.

अक्षय की इन फ्लॉप फिल्मों से निर्माता-निर्देशकों को काफी नुकसान भी हुआ है.

लेकिन ताज़ा फ़िल्म की हालत देख कर लगता नहीं है कि उनके डगमगाते करिअर को कोई लाभ होगा.

‘सरफिरा’ नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल फिल्म ‘सोराइई पोटरू’ का हिन्दी रीमेक हैं.

फिल्म की कहानी गरीब तबके के लोगों के लिए कम लागत में एयरलाइन बनाने की लक्ष्य पर आधारित है, जिसे कई लोग रोकने की कोशिश करते हैं.

बता दें कि ‘सरफिरा’ का ट्रेलर इस साल सबसे ज्यादा बार देखा गया है. फिल्म के गाने भी अच्छे हैं. खासकर खुदाया.. को काफी पसंद किया जा रहा है.

लेकिन फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन अच्छा नहीं रहा है. उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने कमाई नहीं की है.

हालांकि एडवांस बुकिंग काफी पहले से शुरू हो गई थी. पहले दिन इतना कम कलेक्शन अक्षय की किसी फिल्म का 20 साल पहले हुआ था.

ऐसा नहीं है कि अक्षय के पास अभी फिल्में नहीं है. उनके पास अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स की फिल्म हैं, जिसमें हेराफेरी-3 जॉली एलएलबी-3, वेलकाम-3 आदि हैं.

मगर इन सभी फिल्मों का भविष्य कही न कही ‘सरफिरा’ की कामयाबी पर ही निर्भर करेगा.

The post ‘सरफिरा’ अक्षय कुमार के करियर पर दांव appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/sarfira-movie-flop-20240713/