Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Tata New SUV: नई Tata Curvv भारत में 7 अगस्त को लॉन्च होगी

Tata New SUV,Tata Curvv Announced: टाटा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा कर दी है। 7 अगस्त टाटा कर्व कूप भारत में लॉन्च होगी।

Tata New SUV,Tata Curvv Announced।इस बात की घोषणा कंपनी ने खुद कर दी है। कार के डिजाइन से भी पर्दा हट चुका है। बता दें कि नई कर्व कंपनी की पहली कूप स्टाइल कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

Tata New SUV,Tata Curvv Announced।टाटा मोटर्स ने सोशल मीडिया पर कार का टीज़र भी जारी किया है। इसमें कई खास फीचर्स मिलने की उम्मीद है। यह ICE और इलेक्ट्रिक दोनों हू प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला Creta, Seltos, मारुति सुजुकी ग्रैन्ड विटारा और Citroen Basalt से हो सकता है।

टाटा कर्व का डिजाइन काफी आकर्षक है। यह सेगमेंट में सबसे अलग है। कार नेक्सोन से बड़ी और Harrier से छोटी है। इसे नेक्सोन प्लेटफॉर्म का अपडेटेड वर्ज़न भी कहा जा जाता है, लीक कूप जैसा रूफलाइन इसे अलग बनाता ही। स्लिम एलईडी लाइट बार एलईडी DRLs के साथ दिए गए हैं। फ्रंट फेशिया में हाई-सेट बोनेट देखा जा रहा है। सिल्हट स्पोर्टी लुक के साथ आता है।

टाटा कर्व पावरट्रेन को लेकर कंपनी ने कोई भी घोषणा नहीं की है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक ईवी मॉडल सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर का रेंज दे सकता है। कार के लिए कंपनी नेक्सोन से अलग बैटरी पैक पर काम कर रही है। यह नए 1.2L GDI टर्बो पेट्रोल मोटर से लैस हो सकता है। इसके अलावा 1.5L डीजल इंजन भी मिल सकता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।Tata New SUV

टाटा कर्व के डैशबोर्ड में दो डिस्प्ले मिलते हैं। एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा इन्फोटेनटमेंट यूनिट है। स्टियरिंग व्हील मौजूदा मॉडल जैसा ही है। साथ में पैडल शिफ्टर मिल सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में 8 सिस्टम स्पीकर, ऑटो हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, रेन-सेन्सिंग वाइपर और एयर प्युरीफायर समेत कई सुविधाएं मिलती हैं। इसे L2-ADAS से लैस किया गया है।

https://www.cgwall.com/tata-new-suv-new-tata-curvv-will-be-launched-in-india-on-7th-august/