Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
केंद्र से साफ निर्देश मिलने के बाद भी Bilaspur Airport मे नाइट लैंडिंग का काम बिना वजह अटका

Bilaspur Airport।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज मंत्रालय की गति पर अफसर के अड़ियल रवैया और अदूरदर्शिता की आलोचना करते हुए कहा की इनके कारण नाइट लैंडिंग का कार्य बिलासा एयरपोर्ट (Bilaspur Airport) में आगे नहीं बढ़ पा रहा है ।

समिति ने बताया की केंद्र सरकार के साथ जो मीटिंग हाई कोर्ट के निर्देश पर हुई थी उसमें भी स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार के अधिकारियों ने डी वी ओ आर उपकरण आधारित टेक्नोलॉजी को लगाना आवश्यक बताया है।

यह कार्य 10 महीने पहले ही हो जाना चाहिए था परंतु विमान विभाग के अधिकारियों की अधूरा रिश्ता के कारण आज तक लंबित है।

यह अधिकारी एक ऐसी टेक्नोलॉजी उपयोग करना चाहते थे जिसका की अभी अप्रूवल भी नहीं है और इसके लिए वे लगातार केंद्र सरकार से अनुमति मांग रहे थे गत 18 अप्रैल को ही केंद्र सरकार और डीजीसीए की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया था कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित टेक्नोलॉजी पर नाइट लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलेगी।

बावजूद इसके आज तक इस मामले को उलझा कर रखना समझ से परे है। समिति के द्वारा इसके साथ ही 287 एकड़ जमीन का सीमांकन ना होने के कारण एयरपोर्ट प्रबंधन को अब तक नहीं मिलने की आलोचना की है। समिति का कहना है कि यह सीमांकन गर्मी के छुट्टी के समय ही हो सकता था परंतु आज तक नहीं किया गया है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से मनोहर खटवानी, रवि बनर्जी विजय वर्मा बद्री यादव मनोज श्रीवास देवेंद्र सिंह ठाकुर समीर अहमद आशुतोष शर्मा, अखिल अली ,शाहबाज अली ,राकेश शर्मा,, महेश दुबे टाटा मोहन जायसवाल, मनोज तिवारी, दीपांशु श्रीवास्तव, सुयश शर्मा चंद्र प्रकाश जायसवाल डब्बू दुबे वे मधुसूदन राव प्प्रकाश बारानी, अशोक भंडारी दीपक कश्यप अनिल गुलहरे शेख अल्फाज, चित्रकांत श्रीवास , मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

https://www.cgwall.com/despite-receiving-clear-instructions-from-the-centre-night-landing-work-stuck-without-any-reason-at-bilaspur-airport/