Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
गोगने नाला पर कब्जा…भड़के कलेक्टर ने दिया .जांच और कार्रवाई का आदेश…काबिजों को घुरू की सरकारी जमीन से हटाएँ
बिलासपर–मंथन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कलेक्टर ने साप्ताहिक प्रशासनिक गतिविधियों का हिसाब किताब लिया। सरकारी योजनाओं को गंभीरता और गंभीरता और तत्परता के साथ अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इस दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने निगम और सकरी तहसील को गोगने नाला का स्वरूप बिगाड़ने और  कब्जा करने साथ घुरू स्थित शासकीय जमीन पर बलात कब्जा को लेकर फटकारा। कलेक्टर ने कहा कि घुरू स्थित गोगने नाला का स्वभाविक स्वरूप को ना केवल बिगाड़ा गया है। बल्कि बहुत बड़े सरकारी जमीन को पाटकर कब्जा कर लिया गया है। कलेक्टर ने तत्काल तहसील और निगम प्रशासन को मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देने को कहा।
अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में सकरी तहसील स्थित गोकने नाला का मुद्दा गरम रहा। कलेक्टर ने इस दौरान सकरी तहसीलदार को तलब किया। उन्होने बैठक में कहा कि घुरू स्थित गोकने नाला के स्वभाविक बहाव को रोका गया है। नाला की बहुत बड़ी जमीन को पाटकर किसी ने कब्जा किया है। शिकायत मिली है कि एमजीएम स्कूल के पीछे बहने वाले गोगने नाला. श्मसान भूमि और कोटवारी जमीन के एक हिस्से को कब्जा कर नाला की पाटी गयी जमीन से मिला लिया है।
 कलेक्टर ने सकरी रतहसीलदार और निगम प्रशासन से कहा कि आज ही मौके पर पहुंच कर प्रारम्भिक जानकारी दें। साथ ही जांच पड़ताल के बाद गोकने लाला की पाटी गयी एकड़ों जमीन को बहाल कराएं। और नाला को पूर्वस्थिति में बहाव का रास्ता दें। कलेक्टर ने इस दौरान डांटते हुए कहा कि घुरू स्थित शासन की बहुत बड़ी जमीन पर बाहर के लोगों ने आकर कब्जा कर लिया है। जबकि जमीन पर विकास कार्यों के लिए पहले से ही मास्टर प्लान तैयार है। इस दौरान कलेक्टर ने चमारिन नाला पर कब्जा को हटाने का निर्देश दिया। जल्द से जल्द जमीन पर बने निर्माण कार्यों को हटाते हुए सख्त कार्रवाई करें।
 कलेक्टर के निर्देश पर मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार सकरी ने तत्काल पटवारी और आरआई के साथ गोकने नाला का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को निगम और सकरी तहसील प्रशासन नाप जोंखे के बाद रिपोर्ट को कलेक्टर के सामने पेश करेगा। प्रारम्भिक रिपोर्ट में गोकने नाला के एकड़ों जमीन को पाटा गया है। तहसीलदार ने बताया कि घुरू स्थित सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को निगम प्रशासन के सहयोग से हटाया जाएगा।
https://www.cgwall.com/occupy-of-gogane-nala-enraged-collector-ordered-investigation-and-action-remove-the-encroachers-from-the-government-land-of-ghuru/