बिलासपुर—शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने बिलासपुर नगर निगम वार्डों का परिसमीन कर प्रस्ताव जारी कर दिया है। निगम प्रशासन के अनुसार नए परिसीमन में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। नियमानुसार वार्डों की संख्या को यथावत 70 ही ऱखा गया है। लेकिन नए परिसीमन में कुछ वार्डों में नए क्षेत्र के कुछ हिस्सों को जोड़कर पुरानी खामियों को दूर किया गया है। रेलवे क्षेत्र को छोड़कर कमोबेश सभी वार्डों की जनसंख्या में समानता है।
दोपहर बाद कलेक्टर से मुहर लगने के बाद निगम प्रशासन ने वार्ड परिसीमन को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में क्षेत्र को लेकर थोड़ा बहुत परिवर्तन किया गया है। नए परिसीमन का प्रस्ताव मंगलवार को निगम क्षेत्र के सभी जोन कार्यालय पहुंचकर देखा जा सकता है।
निगम उपायुक्त खंजांची कुम्हार ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के सात दिनों के अन्दर निगम क्षेत्र के नागरिक,जनप्रतिनिधि कलेक्टर कार्यालय और क्षेत्र के जोन कार्यालय पहुंचकर दावा आपत्ती कर सकते हैं। निगम ने दावा किया है कि नए परिसीमन प्रस्ताव में पुरानी मूलभूत खामियों को दूर करने का प्रयास किया गया है। कई समान क्षेत्रों को अलग कर नए वार्डों में जोड़ा गया है। परिसीमन प्रस्ताव तैयार करने के दौरान वार्डों की जनसंख्या को प्राथमिकता दी गयी है।
खंजांची कुम्हार ने बताया कि रेलवे परिक्षेत्र को छोड़कर कमोबेश सभी 69 वार्डों की जनसंख्या सात हजार से आठ हजार के बीच है। लेकिन रेलवे क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 69 बिलासा दाई केवट वार्ड में 14 हजार मतदाता शामिल हैं। वार्ड बड़ा होने की मुख्य वजह बिल्हा विधानसभा के कुछ क्षेत्रों को शामिल जाना है।
अधिसूचना में बताया गया है कि आम नागरिक और जनप्रतिनिधि नए परीमन प्रस्ताव की जानकारी नगर के सभी आठो जोन कार्यालय में देख सकेंगे। जिला कलेक्टर कार्यालय और निगम आयुक्त कार्यालय के अलावु सात दिनों में सभी जोन कार्यालयों में परिसीमन प्रस्ताव पर दावा आपत्ती पेश कर सकेंगे।