Monsoon in Chhattisgarh ।छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले एक दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। कल भी राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में बारिश हुई है। जिसके बाद आज भी मौसम सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
Monsoon in Chhattisgarh।आपको बता दें कि एक जून से लेकर 15 जुलाई तक प्रदेश में 267.7 मिमी बारिश हुई है, जबकि अब तक 368.4 मिमी. बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार प्रदेश में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से बस्तर क्षेत्र में बारिश में और बढ़ोतरी होगी, साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और बुधवार 17 जुलाई से तो दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है।
साथ ही अब बारिश की गतिविधि में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।