रायपुर | संवाददाता: पुलिस ने गढ़चिरौली के छिंदभट्टी और कांकेर ज़िले के पखांजूर के बीच जारावंडी के जंगल में 12 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल से तीन एके-47, एक कार्बाइन, दो इंसास राइफल, एक एसएलआर समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
बुधवार को गढ़चिरौली के थाना झारावंडी के छिंदभट्टी और कांकेर ज़िले के पखांजूर विलेज 82 के बीच जंगल में महाराष्ट्र पुलिस की C-60 की 7 टुकड़ियां सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी.
पुलिस का दावा है कि दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ शुरु हुई, जो देर शाम तक जारी रही.
इस मुठभेड़ में एक उप निरीक्षक सतीश पाटले को बायें कंधे में गोली लगी है. घायल उप निरीक्षक को कांकेर के बांदे थाना से हेलिकॉप्टर से गढ़चिरौली ले जाया गया.
मौके से पुलिस ने 12 माओवादियों के शव बरामद करने का दावा किया है.
इनमें से एक माओवादी की पहचान डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम के तौर पर की गई है.
The post पुलिस के साथ मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.