बीजापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के तर्रेम में संदिग्ध माओवादियों के हमले में एसटीएफ के दो जवान मारे गए हैं. इस हमले में चार जवानों के घायल होने की भी खबर है.
पुलिस ने बताया कि बीजापुर, दंतेवाड़ा एवम् सुकमा के मध्य सीमावर्ती एरिया में लगातार दरभा डीवीजन, पश्चिम बस्तर डिविजन व मिलेट्री कंपनी न० 2 के माओवादियो की उपस्थिति की खबर के बाद 16 जुलाई को सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया था.
इस ऑपरेशन में एसटीएफ, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, कोबरा और सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं.
17 जुलाई को वापसी के समय बीजापुर के तर्रेम इलाके में संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एसटीएफ के दो जवान मारे गए, जबकि चार जवान गंभीर रुप से घायल हो गए.
मारे गए जवानों में रायपुर के सिपाही भरत साहू और नारायणपुर के सत्येर सिंह कांगे शामिल हैं.
इधर तर्रेम के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है.
The post बस्तर में माओवादी हमला, 2 जवान मारे गये, 4 घायल appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.