Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Aloo ka Halwa Recipe- सावन व्रत के दौरान फलाहार के लिए आलू का हलवा एक बेहतरीन डिश

Aloo ka Halwa Recipe-आलू की सब्जी हो या कोई स्नैक्स इसका स्वाद गजब का लगता है। आलू का हलवा भी ऐसी ही एक डिश है। बच्चे भले ही कुछ न खाएं लेकिन जब आलू डिशेस की बात होती है तो वे इसे बेहद चाव से खाते हैं। व्रत के दौरान आलू का आहार मान्य होता है।

Aloo ka Halwa Recipe-ऐसे में कुछ मीठा खाने का मन करे तो झटपट आलू का हलवा तैयार किया जा सकता है। कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आलू का हलवा पेट को भरा महसूस कराता है।

आलू का हलवा टेस्टी होने के साथ हेल्दी स्वीट डिश है जो कि बेहद सरलता से तैयार की जा सकती है। एक जैसा हलवा खाकर बोर हो चुके हैं तो इस बार व्रत के दौरान फलाहार के तौर पर आलू का हलवा टेस्ट करें।

आलू का हलवा बनाने के लिए सामग्री/Aloo ka Halwa Recipe
आलू उबले – 5-6
दूध – 1 कप
काजू कटे – 1 टेबलस्पून
बादाम बारीक कटी – 1 टेबलस्पून
किशमिश – 1 टेबलस्पून
इलायची पाउडर – 1/4 टी स्पून
देसी घी – 4-5 टेबलस्पून
चीनी – 1/2 कप (स्वादानुसार)

आलू का हलवा बनाने की विधि/Aloo ka Halwa Recipe
स्वाद से भरपूर आलू का हलवा बनाना बहुत सरल है। इसके लिए सबसे पहले आलू को उबालें। जब आलू उबल जाएं तो उन्हें ठंडा करें, फिर छिलके उतारकर चाकू की मदद से काट लें या हाथों से मैश कर दें। इसके बाद काजू, बादाम को बारीक काट लें और किशमिश को धोकर उसके डंठल अलग कर दें।

अब कड़ाही में 2 चम्मच देसी घी डालकर गर्म करें। घी पिघलने पर उसमें मैश किए आलू डालें और करछी से चलाते हुए पकाएं। 5-7 मिनट तक आलू को भूनने के बाद उसमें एक कप दूध डाल दें। कुछ देर बाद काजू, किशमिश और स्वाद के मुताबिक चीनी भी मिक्स कर दें। हलवा लगातार चलाते हुए 6-7 मिनट तक और पकाएं।

इसके बाद आलू के हलवे में इलायची पाउडर और बचा हुआ घी डालकर मिक्स करें और गैस बंद कर दें। स्वाद से भरपूर आलू का हलवा तैयार है। इसमें ऊपर से बादाम के टुकड़े डालकर सर्व करें। Aloo ka Halwa Recipe

https://www.cgwall.com/aloo-ka-halwa-recipe-aloo-halwa-is-a-great-dish-for-fruit-diet-during-saavan-fast/