Ex Agniveer Reservation/केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए सीएपीएफ की भर्तियों में 10 फीसदी पद आरक्षित कर दिए हैं. वहीं अब बीएसएफ में पूर्व अग्निवारों के लिए 10 फीसदी पद आरक्षित किए जाने के बाद उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी. इसका ऐलान बीएसएफ महानिदेशक की ओर से किया गया है. आइए जानते है कि पूर्व अग्निवारों के किस बैच को उम्र सीमा में कितनी छूट दी जाएगी.
Ex Agniveer Reservation/बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीएसएफ की भर्तियों में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमें तैयार सैनिक मिल जाएंगे और ट्रेनिंग के बाद इन्हें तुंरत तैनात किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीएसएफ पूर्व अग्निवीरों को शामिल करने के लिए तैयार है.
बीएसएफ महानिदेशक के कहा कि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच को उम्र सीमा में 5 साल और उसके अगल बैच को 3 साल की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा की पूर्व अग्निवीरों को रियायत देने का फैसला हमारे सुरक्षा बलों को मजबूत करेगा.
गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार CISF पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए तैयार है. CISF के महानिदेशक ने कहा कि उन्हें कांस्टेबल के पदों पर 10% आरक्षण मिलेगा और आयु और शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट मिलेगी.Ex Agniveer Reservation
BSF 4 साल के अनुभव वाले पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्ति के लिए अनुकूल मानता है। महानिदेशक @BSF_India का कहना है इन्हें बल में 10% आरक्षण व आयु में रियायत दी जाएगी। पीएम श्री @narendramodi के नेतृत्व व गृह मंत्री श्री @AmitShah के मार्गदर्शन में ये निर्णय बलों को मजबूत करेगा। pic.twitter.com/fbWgI47Dk3
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) July 24, 2024