Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Corn Cheela Recipe-अगर भुट्टे का चीला ट्राई न किया हो तो एक बार ज़रूर बना कर देखें

Corn Cheela Recipe: अभी मार्केट में भुट्टे ही भुट्टे नज़र आ रहे हैं। इस सीज़न में सीधे भुट्टे खा लीजिए या उसके व्यंजन ट्राई कर लीजिए पर भुट्टे खाइए ज़रूर क्योंकि भुट्टे बेहद फायदेमंद होतें हैं।

इनमें ढेरों विटामिन और मिनरल्स होते हैं और ये बढ़ती उम्र को थामने और दिल को सुरक्षित रखने से से लेकर कैंसर तक से बचाते हैं। भुट्टा (Corn Cheela Recipe) बच्चों के विकास के लिए भी बहुत बढ़िया है।

आप भुट्टे के पकौड़े, कीस वगैरह बनाते होंगे लेकिन अगर भुट्टे का चीला (Corn Cheela Recipe) ट्राई न किया हो तो एक बार ज़रूर बना कर देखें। पूरी फैमिली को यह ज़रूर पसंद आएगा और आप इसे टिफिन में भी रख सकते हैं। तो चलिए जान लीजिए इसके इंग्रीडिएंट्स और रेसिपी।

भुट्टे का चीला बनाने के लिए हमें चाहिए/Corn Cheela Recipe

  • नर्म भुट्टे के दाने – 1 कप, उबले हुए
  • बेसन – डेढ़ कप
  • शिमला मिर्च-1/2 बारीक कटी
  • प्याज – 1/2 बारीक कटा
  • टमाटर- 1/2, बारीक कटा
  • पत्ता गोभी-1 टुकड़ा, बारीक कटी (ऑप्शनल)
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी
  • हरा धनिया – 2 टेबल स्पून,बारीक कटा
  • हल्दी – 1/4 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • नमक-स्वादानुसार
  • तेल- आवश्यकतानुसारभुट्टे का चीला ऐसे बनाएं

    1. सबसे पहल भुट्टे (Corn Cheela Recipe) के उबले दानों को थोड़े पानी के साथ मिक्सी में दरदरा पीस लें।

    2. अब बेसन में पिसे हुए भुट्टे के दाने समेत सारी चीज़ें प्याज,टमाटर, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, हल्दी, धनिया, नमक और एक चम्मच तेल मिक्स करें। आवश्यकतानुसार पानी भी एड कर लें।

3. अब एक नाॅनस्टिक पैन गर्म करें। उसमें एक चम्मच तेल फैलाएं। अब एक कटोरी से चीले का बैटर गोल फैला दें। एक तरफ से सिंकने पर चीला पलट दें। थोड़ा सा तेल चारों तरफ डालें और इस तरफ से भी चीले को सेंक लें। आपका भुट्टे का चीला (Corn Cheela Recipe) तैयार है। बाकी चीले भी इसी तरह तैयार कर लें और मनपसंद चटनी के साथ इसका मज़ा लें।

https://www.cgwall.com/corn-cheela-recipe-if-you-have-not-tried-corn-cheela-then-definitely-try-making-it-once/