पटना, 31 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत के बाद बिहार सरकार एक्टिव मोड में है। मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने अपने विभाग को निर्देश दिया है कि बिहार में सभी कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।”
मंत्री ने बताया कि इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और अग्निशमन अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि ऐसे कोचिंग संस्थान जहां छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ रहे हैं, यह सुनिश्चित किया जाए कि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, और “हम आशा तथा प्रार्थना करते हैं कि बिहार में कहीं और ऐसी घटना न हो”।
उन्होंने कहा कि यदि कोचिंग संस्थानों में कोई कमी पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक नामी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव से तीन छात्रों की मौत हुई थी।
इस मसले को लेकर बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों छात्र संगठनों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था। छात्रों की मांग थी कि कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। एक लाइब्रेरी में 400 से 500 छात्र एक साथ पढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार छात्रों के लिए निःशुल्क लाइब्रेरी शुरू करे।
इधर, दिल्ली में भी तीन छात्रों की मौत को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। उन्हें भरोसा दिलाया जा रहा है कि उनकी मांगे मान ली गई है जबकि लिखित में उन्हें कुछ नहीं दिया गया है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे