Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पेरिस ओलंपिकः दीपिका-भजन ने किया निराश

नई दिल्ली | डेस्कः पेरिस ओलंपिक में शनिवार को भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. पहले मनु भाकर पदक से चूक गईं, उसके बाद तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और भजन कौर ने भी निराश किया.

अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अंतिम-16 दौर में जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. इसके बाद वह अंतिम आठ मुकाबले में बढ़त लेने के बावजूद हार गईं.

इस तरह दीपिका का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया.

दीपिका कुमारी ने पहला सेट 28-26 से अपने नाम किया था. कोरिया की सू योन ने दूसरे सेट में दीपिका को 28-25 से मात दी.

इसके बाद तीसरा सेट दीपिका कुमारी ने 29-28 के अंतर से जीता.सू योन ने चौथे सेट में फिर वापसी की और 29-27 से सेट जीतकर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया.

लेकिन निर्णायक सेट में दीपिका पिछड़ गईं. उन्होंने 9, 9, 9 का स्कोर किया और 27 अंक ही बना सकीं.

जबकि सू योन ने 10, 9, 10 का स्कोर कर 29 अंक बनाए.

यू योन ने 29-27 से इस सेट को अपने नाम कर दीपिका को 6-4 के अंतर से हरा दिया.

इधर ओलंपिक में भारत की दूसरी महिला तीरंदाज भजन कौर प्री क्वार्टर मुकाबले में शूटऑफ में इंडोनेशिया की डियांडा से हार गई.

दूसरे सेट के बाद भजन और डियांडा के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर था.

तीसरे सेट में डियांडा ने वापसी करते हुए 29 का स्कोर किया.जबकि भजन तीसरे सेट में 26 का ही स्कोर कर सकीं.

चौथे सेट में भजन ने शुरुआत की और 9, 10, 9 का स्कोर कर कुल 28 अंक जुटाए.

डियांडा ने 28 का स्कोर किया लेकिन 5-3 की बढ़त हासिल कर ली.

पांचवें सेट में भजन ने शानदार प्रदर्शन कर 27 का स्कोर किया, वहीं डियांडा ने भी 27 का स्कोर किया.

दोनों खिलाड़ियों के बीच स्कोर 5-5 से बराबर होने के कारण विजेता का फैसला शूटऑफ के जरिए किया गया.

शूटऑफ में डियांडा ने 9 का स्कोर किया, वहीं भजन ने 8 का स्कोर किया और वह पिछड़ गईं.

इस प्रकार भजन का सफर प्री क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया.

The post पेरिस ओलंपिकः दीपिका-भजन ने किया निराश appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/deepika-kumari-loses-in-archery-20240803/