दिल्ली। संवाददाताः पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई है. इस जीत के साथ ही भारत को एक और पदक की उम्मीद बढ़ गई है.
फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा.
शूटआउट में भारत ने लगातार 4 गोल किए. ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल कर पाई.
भारतीय टीम की जीत के हीरो गोल कीपर पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूट आउट में दो बेहतरीन बचाव कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
फुल टाइम तक भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने 22वें मिनट में गोल दागा.
वहीं, ग्रेट ब्रिटेन की ओर से ली मॉर्टन ने 27वें मिनट में गोल किया.
एक-एक की बराबरी के कारण मैच शूटआउट में चला गया.
शूटआउट में भारत की ओर से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया.
दूसरा गोल सुखजीत सिंह और तीसरा गोल ललित कुमार उपाध्याय ने किया.
इसके बाद राजकुमार पाल ने भारत के लिए चौथा गोल दागकर उसकी जीत सुनिश्चित कर दी.
The post पेरिस ओलंपिकः भारतीय हॉकी टीम सेमी फाइनल में appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.