Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
हॉकी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश

भोपाल| संवाददाताः पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश शुरू हो गई है.

अपने-अपने राज्य के खिलाड़ियों पर वहां की सरकार दिल खोलकर पुरस्कार की घोषणा कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विवेक सागर को वीडियो कॉल कर उनसे बात की और कांस्य पदक जीतने पर पूरी टीम सहित उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विवेक सागर मध्य प्रदेश की शान हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है.

पूरी हॉकी टीम ने जिस लगन और परिश्रम से देश को गौरवान्वित किया है वह प्रशंसनीय है.

साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को भी बधाई दी है.

उन्होंने कहा है कि नीरज करोड़ों भारतीयों की आखों के तारे हैं. आप इसी तरह नये-नये इतिहास रचते हुए भारत को गौरवान्वित करते रहें.

भारतीय टीम के रीढ़ हैं विवेक

विवेक सागर का जन्म मध्य प्रदेश के इटारसी शहर के पास शिवनगर चंदन गांव में हुआ था.

24 वर्षीय विवेक सागर भारतीय हॉकी टीम में मिडफील्डर के रूप में खेलते हैं.

वह टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता टीम में भी शामिल थे.

विवेक सागर भारत के लिए हॉकी में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.

विवेक को साल 2019 में हॉकी स्टार्स अवार्ड्स में एफआईएच राइजिंग स्टार आफ द ईयर और साल 2020-21 में एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

52 साल बाद किया कारनामा

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते गुरुवार को स्पेन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की है.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.

भारतीय टीम ने ओलंपिक में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रचा दिया है.

उसने 52 सालों के बाद यह कारनामा किया है.

रोहिदास को ओडिशा सरकार देगी 4 करोड़

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए प्राइज मनी की घोषणा की है.

उन्होंने भारतीय टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास को पुरस्कार के तौर पर 4 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है.

इसके साथ बाकी टीम के खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

साथ ही उन्होंने सपोर्ट स्टाफ को भी 10 लाख रुपए रुपये देकर पुरस्कृत करेंगे.

पंजाब सरकार देगी एक-एक करोड़

पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी खिलाड़ियों के लिए इनाम का ऐलान किया है.

भगवंत मान ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.

The post हॉकी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/money-rains-on-hockey-players-20240809/