Nazi Boy Knife Attack in Turkiye: तुर्की में सोमवार (12 अगस्त) को एक मस्जिद (Mosque) के बाहर 18 वर्षीय ‘नाजी’ (Nazism) विचारधारा से प्रभावित लड़के ने जमकर आतंक मचाया। तुर्की के एस्केशिहिर (Eskisehir) शहर में एक मस्जिद के बाहर बने बगीचे में लोगों को अपना निशाना बनाते हुए कई लोगों के सीने में खंजर घोंप दिया। हमले में कम से कम पांच लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। हमलावर ने हेलमेट लगाया हुआ था और बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि आरोपी लड़के ने लोगों पर चाकूओं से हमले की घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लाइव स्ट्रीम भी किया।
चार शादियां, पोर्न वीडियो और शराब की लत… कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में रूंह कंपा देने वाला खुलासा, सबूत मिटाने को किए कई जतन- Kolkata doctor rape-murder case
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है, ताकि उसके हमला करने के मंसूबों को जाना जा सके। वह नाजी विचारधारा से प्रभावित बताया गया है।
3 लाख डॉक्टर हड़ताल परः कोलकाता कांड के बाद उबाल, FAIMA का आज से देशभर में OPD सेवाएं बंद करने का ऐलान- 3 lakh Doctors On Strike
‘एस्केशिहिर डुरूम’ मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमलावर किसी गेम में नजर आने वाले शख्स की तरह कपड़े पहने हुए था। उसकी कमर पर चाकू बंधा हुआ था। उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहना था और हेलमेट लगाया हुआ था। हमलावर ने अपना चेहरा कंकाल वाले रूमाल से ढका था। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसने चश्मा भी लगाया हुआ है, जिसकी वजह से उसका पूरा चेहरा ढका हुआ है और पहचान करना मुश्किल हो गया है।
Pocso Act: महिला आरोपियों पर भी चलेगा पॉक्सो एक्ट, दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, कहा- ‘he’ का मतलब सिर्फ पुरुष नहीं, जानें पूरा मामला- Delhi High Court
हमलावार ‘ब्लैक सन’ पहना हुआ था, जो नाजी निशान
कई न्यूज वेबसाइट्स ने दावा किया है कि हमलावर लड़के ने अपनी छाती पर ‘ब्लैक सन’ पहना हुआ था, जो नाजी निशान है। ये निशान कई सारे स्वास्तिका से मिलकर बना हुआ है। बताया गया है कि हमलावर ने अटैक के दौरान किसी भी तरह का कोई नारा नहीं दिया या फिर उसने गिरफ्तारी के समय ये भी नहीं बताया है कि हमले की वजह क्या थी। माना ये भी जा रहा है कि वह ‘वॉर गेम्स’ से प्रभावित हो सकता है, जिसमें इस तरह की घटनाएं दिखाई जाती हैं।
8 भक्तों की मौतः सावन सोमवारी पर बड़ा हादसा, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में गिरे लोगों के ऊपर से दौड़ गई भक्तों की भीड़, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Jehanabad Siddheshwarnath Temple
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H