मुंबई| डेस्कः बॉलीवुड में फिल्मों का रीमेक बनाने का दौर सा चल रहा है.अधिकांश सुपरहिट फिल्म को कुछ नयापन देकर दोबारा पर्दे पर उतारा जा रहा है, दर्शक उसे पसंद भी कर रहे हैं.
इसी बीच सुपरस्टार सलमान खान साल 1975 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर कर दर्शकों को रोमांचित कर गए हैं.
सलमान खान ने, शोले के रीमेक में जय और वीरू दोनों में किसी की भी भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की है.
‘शोले’ को रिलीज हुए 49 साल हो चुके हैं. आज भी इस फिल्म की कहानी और कैरेक्टर, दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है.
चाहे वह अभिताभ बच्चन का जय का रोल हो या धर्मेन्द्र द्वारा निभाया गया वीरू का शानदार किरदार.
इन दोनों के अलावा अमजद खान का वह सुपरहिट किरदार गब्बर को कौन भूल सकता है.
हालत ये है कि लोगों ने आज भी छोटे से छोटे, शांभा और कालिया जैसे किरदारों को भी याद रखा है.
शोले फिल्म की कहानी सलीम खान और जावेद अख्तर ने ही लिखी थी.
‘एंग्री यंग मैन’ के जरिए 42 साल बाद सलीम-जावेद एक बार फिर साथ आ गए हैं.
दोनों ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
दोनों ने साथ में 24 फिल्में बनाई, जिसमें से 22 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. उनमें से एक शोले भी है.
हालांकि जावेद अख़्तर ने ‘एंग्री यंग मैन’ के ट्रेलर लॉन्च के समय कहा था कि दोनों ने साथ में आखिरी फिल्म लिखने का मन बनाया है.
उस समय फिल्म का नाम नहीं बताया गया था, हो सकता है वह फिल्म शोले ही हो.
साथ ही जावेद ने यह भी कहा था कि उनका फेवरेट डॉयलाग आना अभी बाकी है.
फिल्म ‘शोले’ को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस की कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ डाले थे.
इस सुपरहिट फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
इस सीरीज को लेकर फिल्म मेकर फरहा खान और सलमान खान चर्चा कर रहे थे.
इस बीच फरहा ने सलमान से पूछा- आपको अगर सलीम-जावेद की किसी फिल्म का रीमेक करना हो तो किस फिल्म का बनाएंगे.
इस पर सलमान ने कहा कि फिल्म ‘शोले’ और ‘दीवार’ का रीमेक बनाऊंगा.
इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो कौन-सा किरदार निभाएंगे.
इस सवाल पर वहां मौजूद जोया अख्तर, नम्रता राव और बाकी सभी के साथ जावेद ने वीरू के रोल के लिए हामी भरी.
The post सलमान खान बनाएंगे शोले का रीमेक appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.