दिल्ली। संवाददाताः सितंबर के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है.
तेल कंपनियों ने एक सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है.
हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है.
नई कीमतें 1 सितंबर सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमत में 38 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके साथ ही अब मौजूदा कीमत 1898 रुपए 50 पैसे जा पहुंची है.
इसी तरह राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में यह कीमत 1937.50 रुपए, जबकि दुर्ग में 1900 रुपए हो गई है. इसी तरह अन्य जिलों में गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है.
The post गैस सिलेंडर के दाम बढ़े appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.