दंतेवाड़ा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक चार माह के बच्चे का दो बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी बच्चे के पिता को पैसे का लालच देकर शराब लाने भेज दिया और बच्चे को लेकर भाग गए.
बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है, वहीं अपहरणकर्ताओं का भी कोई सुराग नहीं मिला है.
घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है.
थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एक टीम को तत्काल छानबीन के लिए भेज दिया गया है.
आरोपी कटेकल्याण की ओर भागे हैं. कटेकल्याण में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, ग्राम पंचायत पोंदुम के निवासी हिडमू रविवार शाम को अपने चार माह के दूधमुंहे बच्चे को घर के बाहर बरामदे में झूला में लेटाकर खेला रहा था.
साथ में दो और बच्चों के साथ उसका 9 वर्षीय बड़ा बेटा भी वहीं था.
उसी समय दो बाइक सवार युवक पहुंचे और हिडमू को शराब की व्यवस्था करने को कहा और सौ रुपए भी दिए.
हिडमू अपने बड़े बेटे को, भाई को देखना कहकर शराब लाने चला गया.
कुछ देर बाद आरोपी झूले में लेटे बच्चे को उठा कर फरार हो गए.
इसे देख बड़े बेटा भागते हुआ घर पहुंचा और इसकी सूचना मां को दी. तब तक हिडमू भी आ गया.
उसने आस-पास तलाश करने के बाद इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हेलमेट पहने हुए थे.
घटना के बाद से पोंदुम पंचायत में हड़कंप मच गया है.
The post दंतेवाड़ा में चार माह के बच्चे का अपहरण appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.