लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ दौरे का आज तीसरा दिन है. वे आज सुबह 11 बजे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद 11:30 बजे ऐकेडी पब्लिक स्कूल आलमबाग में आयोजित बैठक में कैंट विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. यहां से वे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 12:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बीजेपी अध्यक्ष का सुल्तानपुर दौरा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी शुक्रवार को सुल्तानपुर के प्रवास पर रहेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुल्तानपुर में सदस्यता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही सदस्यता अभियान को गति देंगे.
इसे भी पढ़ें : LIVE – Morning Aarti of Prabhu Shri Ramlala: रघुकुल नंदन श्री रामलला सरकार का हुआ दिव्य श्रृंगार, कीजिए अलौकिक दर्शन
मेरठ, नोएडा, काशी और लखनऊ के बीच मैच
यूपी टी-20 क्रिकेट लीग मैच यानी यूपी आईपीएल में आज चार टीमें आपस में भिड़ेंगी. जिसमें पहले इनिंग में दोपहर 3 बजे मेरठ और नोएडा के बीच मैच होगा. वहीं दूसरे इनिंग में शाम 7.30 बजे काशी और लखनऊ के बीच मुकाबला होगा.
मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, रामपुर लखीमपुर खीरी और बरेली में बारिश हो सकती है. वहीं सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर और संभल में भी बारिश होने की संभावना है.