लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को प्रदेश में कई जिलों में बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 10 से 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है. पूर्वी यूपी में 10 और 11 सितंबर को तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- चाची को ही दिल दे बैठा भतीजा, शादी के 4 महीने बाद पत्नी को छोड़ 2 बच्चों की मां के साथ हुआ फरार
मौसम विभाग ने मंगलवार को यूपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया है. वहीं, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी समेत कानपुर, कानपुर देहात,उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, बारांबकी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर और संतकबीर नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.