UP MORNING NEWS TODAY: राजधानी लखनऊ में सीएम योगी अटल आवासीय विद्यालयों के नए सत्र का शुभारंभ करेंगे. 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ होगा. सत्र में अटल आवासीय विद्यालय में 6480 छात्र-छात्राएं में प्रवेश करेंगे. पिछले वर्ष 11 सितंबर को पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हुआ था. श्रमिक और कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत शिक्षा दी जा रही है.
मंत्रियों की बैठक
शाम 4.30 बजे सीएम योगी मंत्रियों की बैठक लेंगे. जहां कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री सीएम आवास पहुंचेंगे. इस बैठक में उपचुनाव की तैयारी, स्वच्छता पखवाड़ा और सदस्यता अभियान पर चर्चा होगी. साथ ही प्रभारी मंत्रियों से जिलों की रिपोर्ट भी मांगी जा सकती है. विभागीय और विकास योजनाओं को लेकर भी निर्देश जारी कर सकते हैं.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने यूपी के करीब 45 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसमें से बरेली, बिजनौर, रामपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वांचल और पश्चिम यूपी में ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है.