Today Weather Alert: उत्तर प्रदेश के लिए मौसम के लिहाज़ से बीता हफ्ता सुकून देने वाला रहा. मौसम ने करवट ली और बादल जमकर बरसे. एयर क्ववालिटी में सुधार हुआ और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज यानी 16 सितंबर के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.
बीते दिन यूपी के कुछ जिलों में छुटपुट तो वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश होती रही. IMD ने पश्चिमी यूपी में ग्रीन अलर्ट तो पूर्वी में येलो अलर्ट है. यानी कि पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है. हालांकि पश्चिमी यूपी में बारिश का अनुमान नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में 16 सितंबर को कहीं-कहीं हल्की और 17- 18 सितंबर को कुछ जगह मध्यम बरसात हो सकती है, जबकि 19 सितंबर से लखनऊ में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं, प्रदेश के कुछ स्थानों पर 18 और 19 सितंबर को गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, फतेहपुर, कौशांबी, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, बलिया, गोंडा, बस्ती बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, संत करीबनगर, अंबडेकर नगर समेत आस-पास इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई हैं. इन जिलो में IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.