भोपाल| डेस्कः मध्यप्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के देवास से कार में सवार होकर राजस्थान खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे.
इसी दौरान राजस्थान के बूंदी जिले में उनकी कार और एक ट्रक में भिड़ंत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को देवास से 9 लोग कार से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे.
रविवार की सुबह 4 बजे उनकी कार बूंदी जिले के हिंडोली पहुंची थी. उसी दौरान हाईवे में कार और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई.
हादसे में 6 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज कोटा में चल रहा है.
पुलिक से अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
कार सवार सभी लोग कार में बुरी तरह से फंस गए थे. गैस कटर से कार को काटने के बाद क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया.
मृतकों के नाम मदन नायक निवासी बेडाखाल देवास, महेश निवासी बेडाखाल, मांगी लाल बेडाखाल, राजेश कुमार और पूनम बताया जा रहा है. एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
घायलों के नाम मनोज नायक निवासी पोखर खुर्द, प्रदीप निवासी धांसड और अनिकेत निवासी बेडाखाल है.
घटना की खबर लगते ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को लेकर दुख जताया है.
उन्होंने कहा है कि घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं.
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
The post मध्यप्रदेश के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.