रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में विवादों में घिरे रेडक्रास सोसायटी का सदस्य बनने के लिए अब अलग अलग ज़िलों में निजी अस्पतालों पर दबाव बनाया जा रहा है. अस्पतालों को इसकी आजीवन सदस्यता के लिए 25 हज़ार रुपये जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.
अस्पतालों पर दबाव बना कर सदस्यता लेने के लिए बाध्य किये जाने की ख़बर के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायपुर ने जबरिया चंदा वसूली की आलोचना की है.
चिकित्सकों का आरोप है कि एक ज़िले के कलेक्टर ने तो निजी अस्पतालों की बैठक बुलाकर, रेडक्रास की आजीवन सदस्यता लेने के निर्देश दिए गए.
अस्पताल प्रबंधकों को कहा गया कि वे चेक से 25 हज़ार रुपये की रक़म जमा कर दें.
इधर रायपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि अस्पतालों को इस तरह से बाध्य करना चिंताजनक है. एसोसिएशन ने कहा कि रेडक्रास की सदस्यता लेना ऐच्छिक है. उसके लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता.
एसोसिएशन ने कहा कि इस मामले पर अगर ज़रुरत हुई तो राज्यपाल से भी मुलाकात की जाएगी, जो रेडक्रास के संरक्षक हैं.
The post रेडक्रास की सदस्यता के लिए अस्पतालों पर दबाव, आईएमए ने की आलोचना appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.