रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले के लोहारीडीह हिंसा और हिरासत में मौत के मामले में आईपीएस के निलंबन के बाद राज्य सरकार ने 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. इधर राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टर जनमेजय मोहबे और एसपी अभिषेक पल्लव को भी हटा दिया है. उनकी जगह गोपाल वर्मा को नया कलेक्टर बनाया गया है. राजेश अग्रवाल को नया एसपी बनाया गया है.
सरकार ने पुलिस हिरासत में मारे गए युवक के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान भी किया है.
इधर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को इस मामले में छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है.
कबीरधाम ज़िले के लोहारीडीह हिंसा में एक व्यक्ति की हत्या के बाद, आरोपी को ज़िंदा जलाने और फिर ज़िंदा जलाने के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत का मामला गहराता जा रहा है.
गौरतलब है कि कबीरधाम ज़िले के रेंगाखार थाना अंतर्गत लोहारीडीह में रहने वाले कचरु साहू का शव पिछले रविवार फंदे पर लटका मिला था.
गांव वालों ने गांव के ही एक व्यक्ति रघुनाथ साहू पर हत्या की आशंका जताते हुए उसके घर पर हमला कर दिया.
गांव वालों ने मिलकर कथित तौर पर रघुनाथ साहू के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की और घर में आग लगी दी.
बाद में पुलिस ने जले हुए घर से रघुनाथ साहू का शव बरामद किया था.
इस घटना के बाद पुलिस ने गांव में लोगों के साथ बर्बर तरीके से मारपीट की थी.
बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया था.
ज़िले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देश पर महिलाओं और छोटे बच्चों को भी बुरी तरह से मारा गया था.
पुलिस अधिकारी द्वारा नाबालिग बच्ची को पीटने का आदेश देना न केवल कानून के शासन के उल्लंघन का मामला है, बल्कि मानवाधिकारों का खुला अपमान भी है। पुलिस की भूमिका समाज में शांति और न्याय स्थापित करने की होती है, न कि निर्दोष लोगों पर अत्याचार करने की। इस प्रकार की घटनाएं पुलिस… pic.twitter.com/C20lAZvXZX
— Jaydas Manikpuri (@JayManikpuri2) September 19, 2024
ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में गिरफ़्तार युवक प्रशांत साहू को पुलिस ने हिरासत में पीट-पीट कर मार डाला.
युवक की संदिग्ध मौत के आरोप के बाद बुधवार देर रात एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया था.
एएसपी विकास कुमार लोहारीडीह आगजनी और हत्याकांड की जांच कर रहे थे.
मृतक प्रशांत साहू के भाई ने पुलिस पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया था.
उसका कहना था कि जेल में उसके भाई को मारा-पीटा गया है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे.
गले और जांघ में पट्टे से पिटाई करने के निशान थे.
उसने आरोप लगाया है कि उसके भाई को पुलिस ने साजिश के तहत मारा है.
इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने लोहारीडीह का दौरा किया और उन्होंने पीड़ितों से बात की.
लोहारिडीह कवर्धा मामले में मृतक प्रशांत साहू की मां की आपबिती सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
अपने बेटे के मौत के गम में रोती बिलगती एक मां का दर्द ,उसकी पीड़ा CM विष्णु देव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा आप महसूस नहीं कर पाओगे।
छग में बदहाल कानून व्यवस्था के जिम्मेदार आप है। pic.twitter.com/4hEVZQ2NRY
— Akash Sharma (@AkashSharmaINC) September 20, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीड़ितों से मुलाकात की.
इधर लोहारीडीह का दौरा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस राज चल रहा है.
उन्होंने कहा कि लोहारीडीह की घटना के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
कवर्धा लोहारीडीह में घटी वारदात में विष्णुदेव साय सरकार की विफलता, युवक प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में मौत और प्रदेश में निरंकुश अपराध के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद#लोहारीडीह #विष्णुदेव_सरकार #VishnuDeoSai #bjpsarkar #VijaySharma #kawardha… pic.twitter.com/Jz5VAfu6be
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) September 19, 2024
कांग्रेस पार्टी ने इस मामले के सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है.
The post लोहारीडीह हिंसा: कलेक्टर-एसपी हटाए गए, 23 पुलिसकर्मी लाइन अटैच appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.