एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में नशेड़ी कार चालक ने एबी रोड पर यातायात थाने के सामने खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक्टिवा से जा रहे सिसोदिया कॉलोनी के निवासी अक्षत भटनागर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नाराज चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक ने कबूल किया कि वह नशे की हालत में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। जिसके चलते कार अनियंत्रित हो गई।
यह हादसा प्रशासन की लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी का एक और उदाहरण है। क्योंकि इस क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती हैं। जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m