मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 28 सितंबर को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट है. जिसके बाद 29 सितंबर को गरज-चमक की संभावना जताई गई है. वहीं 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में देर रात से हो रही बारिश ने धर्मगंगा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया है. इस कारण नदी के किनारे सड़क खोलने के लिए तैनात पोकलैंड मशीन नदी के बीचों-बीच फंस गई है.
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अगले साल यहां से शुरू हो सकती है यात्रा, तैयारियों में जुटा प्रशासन
बता दें कि बूढ़ाकेदार क्षेत्र में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. पीएमजेएसवाई विभाग द्वारा बनाई जा रही बूढ़ाकेदार-पिंस्वाड मोटरमार्ग भी नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे लोगों का आवागमन ठप्प हो गया है. चमोली जिले में भी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में भी भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. इन जिलों में जलभराव और यातायात बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.