मुंबई| डेस्कः सुपरस्टार रजनीकांत और निर्देशक मणिरत्नम की जोड़ी एक बार फिर पड़े पर्दे पर धमाल मचा सकती है.
अभिनेता और निर्देशक की ये जोड़ी 33 साल बाद एक साथ काम करने के लिए तैयार है.
पिछली बार दोनों ने साल 1991 में ‘दलपति’ नाम की फिल्म में साथ काम किया था.
तीन दशकों के बाद इस प्रतिष्ठित जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस भी काफी उत्सुक हैं.
इतना ही नहीं प्रशंसकों के लिए एक और खुशखबरी है. इस फिल्म के लिए एआर रहमान संगीत तैयार करेंगे.
यह पहली बार है, जब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में तीन-तीन आइकॉनिक जोड़ियों का ऐसा शानदार संयोजन होने जा रहा है.
इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन यानी 12 दिसंबर 2024 के खास मौके पर की जाएगी.
बताया जा रहा है कि निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी नई फिल्म के लिए रजनीकांत से संपर्क किया है.
इससे पहले मणिरत्नम ने ‘दलपति’ फिल्म बनाई थी, वह ब्लॉकबस्टर थी. इसमें रजनीकांत के साथ ममूटी भी मुख्य भूमिका में थे.
इस फिल्म की कहानी महाभारत के कर्ण और दुर्योधन की दोस्ती से प्रेरित थी.
इस फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए जमकर कमाई की थी.
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में दोनों सितारों के करियर के लिए यह फ़िल्म महत्वपूर्ण साबित हुई थी.
इन दिनों मणिरत्नम कमल हासन के साथ काम कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी 34 साल बाद साथ काम कर रही है.
‘ठग लाइफ’ नाम की फिल्म में दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है.
इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके अगले साल रिलीज होने की संभावना है.
इस फिल्म में कमल हासन, त्रिशा, सिम्बू, नासिर, अभिराम, जोजू जॉर्ज, गौतम कार्तिक, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सान्या मल्होत्रा, अली फजल और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इस फिल्म का संगीत भी एआर रहमान ने दिया है.
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन कुछ दिनों में ही बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं.
दोनों सुपरस्टार की फिल्म ‘वेट्टैयन’ रिलीज के लिए तैयार हैं.
यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
यह फिल्म टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी है.
इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल, मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, अभिराम और रक्षण ने काम किया है.
फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है.
The post बड़े पर्दे पर फिर आएगी रजनीकांत और मणिरत्नम की जोड़ी appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.