Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट में अब तक 229 विकेट लिए हैं. अब एक बार फिर यह दिग्गज मैदान पर तबाही मचाने के लिए तैयार है. शमी का प्लान है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में वापसी करें.
Mohammed Shami: इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसमें टीम इंडिया 1-0 से पीछे है. अगला मुकाबला 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है. इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी चोट को लेकर बड़ी खबर दी है. उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस खबर को सुनकर फैंस बेहद खुश हैं, उन्हें उम्मीद है कि वो अपने चहेते गेंदबाज को 1 साल बाद फिर मैदान पर बवाल काटते हुए देख पाएंगे. शमी विकेट टू विकेट गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. वो हमेशा ही बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाते नजर आते हैं.
मोहम्मद शमी ने खुद अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि उनका पूरा ध्यान अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. चोट के बाद वह आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 मिस कर चुके हैं, लेकिन अब वह अपनी वापसी के लिए पूरी तरह रेडी हैं. शमी ने बताया कि वो टीम इंडिया में लौटने से पहले रणजी ट्रॉफी खेलकर अपनी फिटनेस को परखना चाहते हैं. उन्होंने कहा ‘मेरे दिमाग में केवल यह है कि मैं फिट रहूं और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कितना मजबूत हो सकता हूं.’
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग कर रहे हैं. वो बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में वह चोट से उबर रहे हैं. हाल ही में शमी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें बेंगलुरु टेस्ट के बाद घुटने पर पट्टी बांधकर गेंदबाजी करते हुए देखा गया. इससे उनकी वापसी को लेकर कयास और तेज हो गए थे.
शमी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं कल की गेंदबाजी से बहुत खुश हूं. इससे पहले मैं हाफ रन-अप से बॉलिंग कर रहा था, क्योंकि ज्यादा लोड नहीं लेना चाहता था, लेकिन कल मैंने पूरी ताकत से गेंदबाजी की और नतीजा अच्छा रहा. मैं 100% फिट महसूस कर रहा हूं. हर कोई सोच रहा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए खेल पाऊंगा या नहीं, लेकिन इसमें अभी कुछ समय है.’
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शमी की फिटनेस पर चिंता जताई थी. रोहित ने इशारा किया था कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शमी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, हालांकि शमी के हालिया बयान के बाद उम्मीद है कि वह 22 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे.