Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
President Murmu CG Visit : राष्ट्रपति मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम…

रायपुर. भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वे राजधानी रायपुर और भिलाई के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा को लेकर रायपुर और दुर्ग हाईअलर्ट पर रखा गया है. रायपुर और भिलाई के अलग-अलग इलाकों में एक हजार से अधिक पुलिस जवान और सौ से अधिक पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा संभालेंगे. इसके लिए अन्य जिलों से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है. साथ ही आईजी, डीआईजी, एडिशनल एसपी समेत 100 से अधिक अधिकारी ड्यूटी में तैनात रहेंगे.

जानिए राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:

26 अक्टूबर 2024 (दूसरा दिन)
सुबह 9 बजे: विवेकानंद सरोवर, रायपुर का दौरा.
सुबह 10 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान.
सुबह 11 बजे: IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1:30 बजे: भिलाई से वापस रायपुर स्थित राजभवन लौटेंगी.
दोपहर 3:30 बजे: पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
शाम 5 बजे: दीक्षांत समारोह के बाद दिल्ली के लिए रायपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी.

बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने छत्तीसगढ़ दौरे के पहली दिन यानी 25 अक्टूबर को सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंची और सीधे एम्स के द्वीतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. इसके बाद वे वहां से राजभवन पहुंचीं. दोपहर 3 बजे NIT रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुईं. शाम को उन्होंने नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात भी की. इसके बाद वे उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया.

https://lalluram.com/president-murmu-cg-visit-second-day-of-president-murmus-visit-to-chhattisgarh-know-the-minute-to-minute-program/