शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश को सौगात देंगे। वे प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज और पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। 302 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण और 14 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे।
इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव के अलावा प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया भी मौजूद रहेंगी। मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम नवम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय निःशुल्क आयुर्वेद होमियोपैथी रोग निदान चिकित्सा शिविर व औषधि वितरण आयोजन में भाग लेंगे। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 512 नवनियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। जिले के साथ साथ प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त का हितलाभ प्रदान करेंगे।
CM आज राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलाएंगे शपथ, रन फॉर यूनिटी का करेंगे शुभारंभ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे। वे ‘रन फॉर यूनिटी’ का शभारंभ करेंगे आज सुबह टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में कार्यक्रम होगा। सीएम ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाली रन फॉर यूनिटी’ इस बार 29 अक्टूबर को आयोजित करने की घोषणा की थी। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन ही दीपावली का पर्व है। इस वजह से 29 अक्टूबर को रन ऑफ यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: TRANSFER BREAKING: देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन जिलों के डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर बदल गए, देखें लिस्ट
प्रदेश के सभी जिलों में होगा आयोजन
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आयोजन होगा। रन फॉर यूनिटी का स्टेडियम से कमला नेहरू स्कूल होकर टॉप एंड टाउन, रोशनपुरा चौराहा से वापस अपैक्स बैंक होते हुए स्टेडियम में समापन होगा। रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में युवा, खिलाड़ी, कोच, स्कूली बच्चे, टीचर्स आदि शामिल होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m