धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भिंड जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर शव चिपक गए। यह पूरी घटना भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 की है।
जानकारी के अनुसार, गोरमी थाना इलाके के सुकाण्ड गांव के रहने वाला 17 वर्षीय किशोर कुलदीप गुर्जर अपने दो साथियों के साथ गोहद चौराहा जा रहा था। जैसे ही मेहगांव से थोड़ा आगे निकला तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक तीनों को कुचलता हुआ आगे निकल गया। जिससे कुलदीप गुर्जर और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे घायल किशोर की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें: MP Accident: घर के बाहर रंगोली बना रही बच्चियों को कार ने रौंदा, हालत गंभीर, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेहगांव थाना पुलिस ने डायल 100 और एंबुलेंस की मदद से तीनों को मेहगांव अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वहीं तीसरे को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: टायर फटने के बाद ट्रक और बस में जोरदार टक्करः खाई में गिरी बस, एक की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m