अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एजाज़ खान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मुंबई की वर्सोवा सीट पर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन पत्र दाखिल करते दिख रहे हैं। इस दौरान एजाज खान ने हाफ स्लीव टीशर्ट और जैकेट पर आजाद समाज पार्टी का नीला दुपट्टा पहना था।
इसर दौरान एक्स पर पोस्ट के कैप्शन में एजाज खान ने लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद भाई, आइए मिलकर लड़ें।
पहली बार किसी ने हाथ थामा
एजाज खान ने एक और पोस्ट में वीडियो शेयर किया, जिसमें वह आसपा कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालते दिखे। उन्होंने वीडियो पर लिखा, “जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है। बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाई चंद्रशेखर आजाद मुझ पर भरोसा करने के लिए। आज तक मैं अकेला लड़ता रहा, पहली बार किसी ने हाथ थामा है. इस सच्चाई की जंग में इंशाल्लाह जीत हमारी होगी।
लोकसभा चुनाव में भी आजमाई थी किस्मत
बता दें कि एजाज खान ने मई 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी उत्तर मध्य मुंबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। अब वर्सोवा सीट से एएसपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं।
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H