सीएम योगी आज कैबिनेट की बैठक लेंगे. कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव आने की उम्मीद है. नगर विकास, पर्यटन समेत कई प्रस्ताव बैठक में रखे जा सकते हैं. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. सुबह 11 बजे लोकभवन में बैठक होनी है.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसे देखते हुए सीएम योगी हर सीट पर भाजपा और उसके सहयोगी दल के प्रत्याशी के लिए संवाद करने पहुंचेंगे. अगस्त से सितंबर तक सीएम योगी ने कई जिलों में नई परियोजनाओं की शुरुआत कर विकास यात्रा को जारी रखा है. जिसके बल पर भाजपा वोट मांगेगी.
सांसद राहुल गांधी आज रायबरेली दौरे पर रहेंगे. यहां वे कई योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे. साथ ही वे डिग्री कॉलेज चौराहे पर शहीद चौक का उद्घाटन करेंगे. राहुल सड़क मार्ग होते हुए 11 बजे डिग्री कॉलेज चौराहा पहुंचेंगे. शहीद चौक के उद्घाटन के बाद वे 11:30 कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में दिशा की बैठक चलेगी. दिशा की बैठक में अमेठी सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 4 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
दिवाली के बाद यूपी में अचानक मौसम ने करवट ले ली है. ग्रामीण इलाकों में ठंड पड़ने लगी है. वहीं, शहरी इलाकों में भी हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. अयोध्या, बरेली समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15℃ के आसपास पहुंच गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर शहर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m