मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे हैं. यहां वे आज केंद्रीय हिन्दी समिति की बैठक में शामिल होंगे. शाम 4 बजे गृहमंत्री की अध्यक्षता में हिन्दी समिति की बैठक होनी है. जिसके लिए सीएम धामी दिल्ली पहुंचे हुए हैं.
बता दें कि केंद्रीय हिन्दी समिति की बैठक हर तिमाही में एक बार होती है. इस समिति की बैठकों में हिन्दी के प्रयोग की स्थिति की समीक्षा की जाती है और कमियों को दूर करने के उपाय किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : यमुनोत्री धाम के कपाट हुए बंद: जयकारों ने गूंज उठा मंदिर परिसर, खरसाली में होंगे ‘मां यमुना’ के दर्शन
हिन्दी समिति राजभाषा नीति के संबंध में दिशा-निर्देश देने वाली सर्वोच्च समिति होती है. इस समिति का गठन 1967 में किया गया था. जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं. वहीं भारत के गृह मंत्री उपाध्यक्ष होते हैं. राजभाषा विभाग के सचिव और भारत सरकार के हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य-सचिव होते हैं. इसमें देश भर के 21 प्रसिद्ध विद्वान और साहित्यकार होते हैं. समिति का उद्देश्य संविधान, राजभाषा अधिनियम, 1963, राजभाषा नियम, 1976, और सरकार के निर्देशों के मुताबिक, हिन्दी के प्रचार-प्रसार और सरकारी कामकाज में हिन्दी के इस्तेमाल को बढ़ाना है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m