भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत भत्ता में वृद्धि के बाद अब नगरीय निकायों के पेंशनरों को बड़ी सौगात मिली है। सीएम डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप और नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजवर्गीय के निर्देश पर प्रदेश के नगरीय निकायों के पेंशनरों की महंगाई राहत दर में बढ़ोत्तरी की गई है। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने आदेश जारी किए है।
प्रदेश में अब नगरीय निकायों के पेंशनरों को मंहगाई राहत की दर में राज्य शासन के पेंशनरों के समान लाभ मिलेगा। छठवें वेतनमान में पेंशन पर 239 प्रतिशत और सातवें वेतनमान में पेंशन पर 50 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत स्वीकृत की गई है। यह आदेश मूल पेंशन व परिवार पेंशन दोनों पर लागू होगा। पेंशनरों को महंगाई राहत दर में वृद्धि एक अक्टूबर 2024 से स्वीकृत की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी स्थानीय निकायों के कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: BREAKING: सरकारी कर्मचारियों के बाद पेंशनरों को बड़ी सौगात, मोहन सरकार ने महंगाई राहत भत्ता में की बढ़ोतरी
आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 28 अक्टूबर को अपने कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाया है। इससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक हो गया है। वहीं सरकारी कर्मचारियों के पेंशनर्स की महंगाई राहत भत्ता में भी वृद्धि की है।
ये भी पढ़ें: DA Hike in MP: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा गिफ्ट, मोहन सरकार ने 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m