रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस को जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 वोट पाने होंगे। अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, ये 7 स्विंग स्टेट के नतीजे तय करेंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली कमला हैरिस पहली महिला हैं। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं।
अमेरिका के गुआम आईलैंड में 5 नवंबर की सुबह 7 बजते ही मतदान शुरू हो गया है, लेकिन यहां के मतदाताओं को राष्ट्रपति चुनने का मौका नहीं मिलता है, क्योंकि गुआम में कोई इलेक्टोरल कॉलेज वोट नहीं है। गुआम निवासी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स, स्टेट सीनेट, स्टेट सुप्रीम कोर्ट, मध्यवर्ती अपीलीय अदालतों और नगरपालिका सरकारों में एक गैर-मतदान प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं। लेखा परीक्षक, राज्य शिक्षा बोर्ड और उपयोगिता आयोग के पद के लिए भी वोटिंग हो रही है।
दोनों पार्टियों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन जमकर प्रचार कर रही हैं। कमला हैरिस पेंसिल्वेनिया में डोर टू डोर कैंपेन कर रही हैं। पेंसिल्वेनिया एक स्विंग स्टेट है। कहा जाता है कि ये राज्य जीतकर ही नया राष्ट्रपति व्हाइट हाउस पहुंचता है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप पिट्सबर्ग में रैली कर रहे हैं।
अमेरिका के लगभग 24 राज्यों ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद के शपथ ग्रहण से पहले वो वाशिंगटन में नेशनल गार्ड के सैनिक भेजने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथ ग्रहण के आसपास यूएस कैपिटल एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ सकता है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसी पहले ही इसे रोकने की तैयारी कर रही हैं।
एफबीआई के आपराधिक विभाग के उप सहायक निदेशक जेम्स बार्नकल ने बताया कि चुनाव के सप्ताह के दौरान एजेंसी अपने राष्ट्रीय मुख्यालय से “राष्ट्रीय चुनाव कमांड पोस्ट” का संचालन कर रही है। इसमें 24 घंटे 80 कर्मचारी तैनात रहेंगे। ये सभी चुनाव के दौरान आपराधिक खतरों जैसे चुनाव कर्मियों को धमकी, साइबर अटैक और हिंसा पर नजर रखेंगे।
कैसे होगी वोटों की गिनती और कब आएंगे नतीजे
अमेरिकी समय के मुताबिक 5 नवंबर शाम 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार 6 नवंबर सुबह 4:30 बजे) वोटिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। आमतौर पर वोटिंग के 1 दिन बाद नतीजे आ जाते हैं। 2020 में हुए चुनाव में वोटिंग के 4 दिन बाद नतीजे सामने आ पाए थे। दरअसल कोविड 19 के चलते करीब 60% लोगों ने मेल के जरिए वोटिंग की थी। इससे वोटों की गिनती में अधिक समय लग गया था। इस बार चुनावी नतीजे 1 से 2 दिन में आ सकते हैं।
गिनती के वक्त उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर अधिक होने से नतीजे जल्द आते हैं। अगर किसी राज्य में दोनों उम्मीदवारों के बीच 50 हजार से अधिक वोटों का अंतर है और गिनती करने के लिए सिर्फ 20 हजार वोट ही बचे हैं, तो आगे चल रहे उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाता है। इससे नतीजे जल्द आने में मदद मिलती है। अगर दोनों के बीच जीत का अंतर कम रहता है तो अमेरिकी कानून के मुताबिक नतीजों को पुख्ता करने के लिए दोबारा गिनती की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H