नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दादी और पोते के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक पोते ने अपनी दादी को क्रिकेट बैट से सर, हाथ, छाती में खूब मारा. घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग पोते से दादी को छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन गुस्से में आग बबूला पोता ना तो आसपास के लोगों की बात को सुन रहा था ना ही दादी की बात को समझ रहा था. मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अश्वनी नगर इलाके का है.
अमन पुरी कॉलोनी में रहने वाले गंगा बाई देवांगन के पोते विशाल देवांगन ने उसे जरा सी बात पर बैठ से खूब पीटा. आसपास के लोग कई बार छुड़वाने का प्रयास करते रहे, लेकिन सर पर खून सवार विशाल देवांगन ने लोगों की बात नहीं मानी, ना ही दादी के कराहने की आवाज से संयम बरता. दरअसल, दादी गंगाबाई देवांगन और उसकी बहू मधु देवांगन के बीच में किसी चीज को लेकर कहासुनी हुई. ऐसे में पोता विशाल देवांगन आवेश में आ गया. इसके बाद बैट से दादी की पिटाई करने लगा. मारपीट से गंगाबाई देवांगन को गहरा चोट आई है.
मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी एक दो बार विशाल अपनी दादी से मारपीट कर चुका है. पिता की मौत के बाद विशाल किसी की नहीं सुनता और अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम देता रहता है. मारपीट की जानकारी मिलने पर थाना पुरानी बस्ती से पेट्रोलिंग की टीम गंगाबाई के घर पहुंची थी, लेकिन पारिवारिक विवाद और आगे ना बढ़े इसलिए गंगाबाई ने रिपोर्ट करवाने से मना कर दिया.
पोते की मोह में दादी ने पुलिस में FIR नहीं लिखवाई है. इस तरह की घटना यह सोचने में विवश कर दे रही है कि हमारे युवा वर्ग क्या अपने गुस्से में संयम नहीं रख सकते, क्योंकि चाहे क्राइम की बात हो चाहे मारपीट की बात हो, सबसे ज्यादा घटना इन दिनों युवा ही अंजाम दे रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक