जिस महतारी वंदन योजना की शुरुआत महतारी को आत्म संबल देने के लिए किया गया था, उस योजना की एक बड़ी ख़ामी निकलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि- क़रीब 15 हज़ार से ज़्यादा मृत महिलाओं के खातों में योजना के पैसे पिछले कई महीनों से लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इतनी बड़ी खामी सामने आने के बाद राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना की मॉनिटरिंग करनी शुरू कर दी है। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक यानी 10 महीने में 15 करोड़ रुपए से ज़्यादा रुपए मृत महिलाओं के खाते में भेजे जा चुके हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस बड़ी ख़ामी के संबंध में बताया है कि- जिनका स्वर्गवास हो चुका है, ऐसी महिलाओं के खाते में भी योजना का पैसा जा रहा है, फिलहाल उन खातों को होल्ड कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा- जिन लोगों ने मृत महिलाओं के नाम से भेजे गए पैसे आहरित किए हैं, उनसे रिकवरी की जाएगी।