रायपुर। भाजपा ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अश्वनी नगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया…और मतदान के बाद उन्होंने जीत का दावा किया…इस दौरान उन्होंने कहा कि… राज्य सरकार के 10 माह की कार्यकाल को लेकर जनता काफी उत्साहित है…इसलिए मतदाताओं ने बढ़ – चढ़ कर वोट डाला है.. सुनील सोनी को बड़ी बहुमत के साथ विजय दिलाएंगे..