प्रयागराज|डेस्कः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के द्वारा शुक्रवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. पूर्व में 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 22 दिसंबर को एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
प्रयागराज में पिछले पांच दिनों से चल रहे आंदोलन के बीच शुक्रवार को आयोग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया. नोटिस में कहा गया है कि अब परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी.
दरअसल गुरुवार को नोटिस जारी कर इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया था, जिसकी मांग आंदोलन कर रहे छात्रों की ओर से चार दिनों से लगातार की जा रही थी.
छात्रों की मांग थी कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है, तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे.
इसके बाद शुक्रवार को ही पीएससी परीक्षा की नई तारीख के संबंध में पूरी जानकारी दी गई.
यूपीपीएससी की परीक्षा तारीख को चौथी बार स्थगित कर नई तरीख का ऐलान किया गया है.
पहले यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च 2014 को होनी थी. जिसे 11 फरवरी को आरओ-एआरओ का पेपर लीक होने की वजह से पीसीएस समेत पांच परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.
इसके बाद जून और फिर अक्टूबर में परीक्षा होने वाली थी, जिसे स्थगित किया गया है.
अब 7 व 8 दिसंबर को परीक्षा होनी थी जिसे अभ्यर्थियों के धरना-प्रदर्शन के बाद स्थगित किया गया है. अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी.
आयोग ने आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभी भी कोई जानकारी नहीं दी है. जिसके चलते छात्रों और आयोग के बीच गतिरोध बना हुआ है.
आयोग ने पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं की है.
अंतिम कैलेंडर नोटिस के अनुसार, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि ताजा अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
The post यूपीपीसीएस परीक्षा अब 22 दिसंबर को appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.