Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों मौसम में फिर से बदलाव दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में इन दिनों ठंड बढ़ने लगी है. ठंडी हवाओं का बहाव तेज होने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक नीचे आ गया है और अभी इसमें और गिरावट दर्ज की जा सकती है, ऐसे में इसके 3 डिग्री तक और नीचे आने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रविवार को बिहार के कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. बिहार के पूर्वी चंपारण किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सीवान, सीतामढ़ी में कोहरा छाया रहेगा. विभाग ने ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बिहार में अगले 3 दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. आईएमडी ने बताया कि अगले 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान कम होगा, जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है.
बता दें कि बिहार में आज यानी कि 17 नवंबर को मौसम का मिलाजुला असर दिखा. बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल और अररिया में घना कोहरा छाया रहा. इसके अलावा मौसम विभाग ने वैशाली, सारण, सहरसा, भोजपुर, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार और मुंगेर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में बीते दिन तापमान में कमी देखी गई. पारा लुढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. आईएमडी ने बताया कि शनिवार को बांका में 12.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. यह बिहार में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है. इसके अलावा जमुई में 13.9, मोतिहारी में 14.6, सासाराम में 14.7, अरवल में 14.8, वैशाली में 15.5, बक्सर और मुंगेर में 15.6 और औरंगाबाद में 15.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.